Best top girlfriend, boyfriend love shayri in Hindi, Explore more- whatsApp status, status, Hindi shayari, girlfriend, romantic and more…
Forever love shayari in hindi
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए

जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही हैं
दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं
तो मेरे साथ चसल आग
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
म
Best whatsapp status ines, images
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतह
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..
Romantic Shayari in Hindi
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ,
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ,
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है
ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो…!!

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है.
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया ,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
मेरी परछाई भी निखर गयी सोने की तरह,
जिस राह में, तू साथ चला मेरे।
दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो,
खामोश तराने हो, लम्बी सी रात हो,
फिर तुमसे रात भर यही मेरी बात हो,
की तुम ही मेरी जिंदगी हो,
तुम ही मेरी कायनात हो।

Hindi Romantic Shayari- Girlfriend, Boyfriend
मेरी पसंद बहुत ला जवाब
होती है नहीं है
यकी तो एक बार आईना देखो।
बड़ा गजब किरदार है मोहबत
का अधूरी हो सकती है मगर
ख़तम नहीं।
ज़िन्दगी में याद हमारी बहुत आएंगी पियारे सफर की हर ख़ुशी
रुक जाएगी अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई
दोस्त तो निगहे दूर
तक जाएंगी फिर लौट आएंगी।
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर
हो शायद लोग कहते है
तुमने मुझे बर्बाद कर दिया।
Love shayari in Hindi Forever

किसी ने पूछा सच्ची मोहबत की निशनी
किया है मैंने कहा अब इश्के बाद किसी
से मोहबत न हो।
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को..
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार💓 बहुत है..,
ये #दिल तेरी चाहत का तलबगार😘 बहुत है..,
तेरी #सूरत ना दिखे तो दिखाई😕 कुछ नहीं देता..,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार😘 बहुत है..!!
दिल💝 की #धड़कन और मेरी सदा है तू..,
मेरी #पहली और आखिरी वफ़ा है तू😘..,
चाहा है तुझे #चाहत से भी बढ़ कर😚..,
मेरी #चाहत और चाहत की इंतिहा👫 है तू..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना हो
मगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा | Romantic shayari
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं
कोई नहीं मिला इस दुनिया में तेरे जैसा
फिर तुम्हें ये यकीन क्यूँ नहीं होता कि मैं सिर्फ तेरा हूँ
दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से
हमें हमारे डूबने का डर हो भी तो क्यों होगा भला
कश्ती तेरी, दरिया तेरा, लहरें तेरी और हम भी तेरे
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा..
दुनिया के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का, जब झुक कर तुम्हारी पायल बांधे तो समझो इश्क है..
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
Forever Love Shayari Romantic For Girlfriend Boyfriend and Lover

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
यूं तो बहुत से काम थे हमें करने को जिंदगी में… मगर हमने तेरी चाहत को हर बात से बढ़कर माना…!!
जरुरी तो नही हर चाहत का मतलब इश्क हो,
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी, दिल बैचेन हो जाता है.
कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है,
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है!
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे 💞दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
🙋दूर रहते हुए भी 💑पास नजर आएंगे।
👦मेरा हर लम्हा चुराया 👸आपने,
👀आँखों को एक 💏ख्वाब दिखाया आपने,
👦हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया 👸आपने।
कोई 🎶ग़ज़ल सुना 🔊कर क्या करना,🤔
यूँ बात 😎😍बढ़ा कर क्या करना,🤔
👸तुम 👦मेरे थे… 👸तुम👦 मेरे हो,
🌍दुनिया को बता कर क्या करना।🤔
उन 💏हसीं पलो को याद💞 कर रहे थे ,
⛅आसमान से आपकी👸बात कर रहे थे ,
सुकून 😍 मिला जब हमे👦हवाओ 🌪 ने बताया ,
आप👸भी हमें👦याद कर रहे थे।
दिल ❤की बातों को आज कहना है तुमको,👸
धड़कन 💓बनके तेरे👸 दिल ❤में रहना है हमको,👦
कही रुक ना जाए यह मेरी👦 साँसें,
इसलिए हर पल तेरे👸 साथ जीना💑 है हमको।
छुपा लूं तुझको 👸अपनी 👦बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे👸 प्यार💘 में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
हम 👦आपके 👸प्यार💘 में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल💞 में उतर जायेंगे
Hindi Love Shayari, Love Quotes, Love Status For Lovers

”तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी उतना नहीं चाह सकते तुम्हें.
जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेले करता हूँ तुम से “
”तुम्हे देखना फिर तुम्हे सोचना ,तुम्हे सोचना.
फिर तुम्हे चाहना,तुम्हे चाहना.फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का”
चाहत का दावा करने वाले तो बहुत मिलेंगे चलते चलते
पर जिस ने अपनी जान से भर कर तुम्हे चाहा वो बस में ही हूंगा
मेरी ज़िंदगी का सफ़र इतना अछा कहाँ था तुमसे मिलने से पहले
अब तो हम सफर भी अच्छा है मगर
मेरा हमसफ़र उस से भी अच्छा है
तेरा साथ होने से ज़िन्दगी बदल सी गयी है
खुशियां हैं हर तरफ और आँखों की नमी खो गयी है
तुम्हे शायद एहसास न हो के तुम मेरे लिए क्या हो
पहले दोस्त फिर प्यार और मेरी ज़िंदगी बन गए हो
तेरा साथ होने से ज़िन्दगी बदल सी गयी है
खुशियां हैं हर तरफ और आँखों की नमी खो गयी है
तुम्हे शायद एहसास न हो के तुम मेरे लिए क्या हो
पहले दोस्त फिर प्यार और मेरी ज़िंदगी बन गए हो
बहुत कुछ कहना है जरूरी तुमसे
मेरे पास आना कभी पूरी ज़िन्दगी का वक़्त लेकर
साथ अगर दोगे तो मुस्कुरायेंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया
लोगो ने हमसे पूछा आज तुम्हे क्या हो गया
हम बेकरार आँखों से सिर्फ हंस पाए…
ये भी ना कह पाए की हमे प्यार हो गया
कहाँ कहाँ नहीं खोजा तुमने एक कतरा सच्ची मोहोब्बत का,
कभी तो गौर से मेरी आँखों में भी देखा होता.
छोड़ दो मुड़कर देखना उनको,
जो तुमसे दूर जाया करते हैँ,
जिनको साथ नहीं चलना होता,
वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ.
मुझसे अक्सर वो एक ही सवाल करती हैं, तुम मुझसे इतना प्यार क्यों करते हो….?
कोई जा कर बता दो उनको की अपनी जिन्दिगी भला किसे प्यारी नही होती.
तड़प कर गुजर जाएगी ये रात भी आखिर, तुम याद नही करोगे तो क्या हमारी सुबह नही होगी…???
“खुशबू से भीग जाएगा आपके दिल का हर कोना, मेरे दिए गुलाब को ज़रा छूकर तो देखिए।”
“ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह ..
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।”
“दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।”
Forever love shayari- Mohoabbat ka ehsaas to ham dono ko hua tha

“कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।”
“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।”
“कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।”
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
Love Forever shayari in hindi image- mai ban jau ret sanam

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |
3 thoughts on “Girlfriend, Boyfriend Romantic Shayari | Forever Love”