Best 150+ Mahadev Mahakal Shiv ji status in Hindi
अकाल मृत्यु वह मरे , जो काम करे चंडाल का
काल उसका क्या करे , जो भक्त हो महाकाल का। ।
सावन का है महीना पावन
करे जो पूजा वर पावे मनभावन। ।
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में।
मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ,
निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ।
मौत की गोद में सो रहे हैं, धुंए में हम खो रहे हैं,
महाकाल की भक्ति हैं सबसे ऊपर शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं।
भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए साँस आए तो नाम शिव का आए,
शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।
शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही,
तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान हैं, इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही।
सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, वैरागी निराकार, निर्गुण,
सुंदरता की परिभाषा, और आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम।
नसीब हैं इस बारिश का, जो बाबा केदार पर बरस रही हैं
वरना हमारी आँखें तो बरसो से भोले के दीदार को तरस रही हैं ||
ना जाने कैसे परखता हैं, मुझे मेरा महादेव !!
इम्तिहान भी सख्त लेता हैं, हारने भी नहीं देता !!
मेरे माँ बाप के चरणों में मेरी सुबह शाम दे देना
भोलेनाथ बस मुझे इतना सा मुकाम दे देना ||
मैंने कब कहा भोलेनाथ मुझे रोने मत देना
मगर तेरे सिवा कही और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना
|| जय महादेव ||
दिल में गद्दारी और मुँह पर शिवा की वफादारी,
मेरे “भोले” को फिर बेवकूफ बनाएंगे ||
मैंने अपनी आस तुम पर छोर दी ! मेरे भोला !
अब तुम ही तय करो, मेरा मिलान पीया से !!
महादेव सा में उसका,
चिलम सी तलब वो मेरी ||
हाथ थाम बस हिम्मत देना मेरे भोले
खुद पर से यकीं ना उठे बस इतना कर देना मेरे भोले ||
गुनाह करके कहा छुपाओगे,
ये जमीं ये आसमा सब उसका हैं
|| हर हर महादेव ||
हे अनन्त रमणीय भोले, मैं तुझ में खोया हूँ
तेरी महिमा मैं न जानू, फिर भी तुझ पे खोया हूँ
भोले बाबा की पूजा सरल
करे जो पावे धन , बुद्धि और बल। ।
कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। ।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सबका पालनहार है
सजा दे या माफी दे
तू ही तो हमारी सरकार है। ।
भोले माता , भोले पिता भोले ही हे दुखहर्ता
मात – पिता के रूप में हो तुम अर्धनारीश्वर। ।
ना मिले यह महलों में , ना मिले दरबार में
खोजना है तो खोजो इन्हें , हर प्राणी की श्वास में। ।
इतने सरल कहां है , भोले के रिश्ते
सैकड़ों जन्म की तपस्या
से सती ने शिव को पाया। ।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे महादेव को खबर हो गई !!
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया !!
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद..!!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !!
महादेव ने मुझ से पुछा
“तुझे जीने के लीए क्या दूँ श्वास या याद
मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”
हर हर महादेव 🚩
Jai Mahakal Status in Hindi | भोलेनाथ कोट्स हिंदी भाषा में

बस थामे रखना #महादेव तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है।
🚩👐 हर हर महादेव👐🐂🚩
ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।
🚩💀 जय श्री महाकाल💀🚩
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
जब जब लगने लगे डर, ले लो नाम दिल से महाकाल का
खुद काल भी ढोक लगाए ऐसा है असर प्रभु के नाम का
हर हर शंभू महादेव
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।
मेरी एक आह की भी ,
आपको खबर हो जाती है
एक पल के लिए भी नाम लू
हर मुश्किल हल हो जाती है ।।
क्या मांगू में तुमसे भोले तुमने सब मेरे
हिस्से का उसको देना दाने दाने को जो तरसा है।।
Bholenath ji Status in Hindi – मेरे महादेव तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ, Jai Mahakal Status

हे भगवान मेरी हर लकीर मिटा दे
जो मैं लिख दूं वही तकदीर बना दे हर बूंद इश्क से
तेरा नाम लिख दूं “शिव शंकर” तेरे ही दर पर फना हो जाओ फकीर बना दे
घर बार छोड़कर लगाकर बैठे हैं तंबू
नाम एक ही रखते हैं मिल जाए शंभू।।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
जय महाकाल
Har Har Mahadev
जो शिव का भक्त हो जाता है वह फिर भय से मुक्त हो जाता है। अकाल मृत्यु उसके निकट नहीं आती , वह भव बाधा से पार हो जाता है। किसी भी प्रकार का संकट उसके समीप आने से पूर्व ही नष्ट हो जाता है।
सावन का है महीना पावन
करे जो पूजा वर पावे मनभावन। ।
सावन का महीना भोले के भक्तों के लिए बेहद ही पावन होता है। शिव शंकर का जलाभिषेक जो गंगाजल से करता है , शुद्ध भाव से बोले को मनाता है , उसे भोले की कृपा अवश्य प्राप्त होती है। वह भक्त अपने सभी मनोरथ को पूर्ण कर लेता है।
भोले बाबा की पूजा विधि इतनी सरल है कि वह एक लोटा जल और भांग-धतूरे आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं। जबकि अन्य देवताओं के लिए पूजा विधि जटिल है। भोले बाबा वरदानी है , वह भक्तों के आह्वान पर तत्काल उपस्थित हो जाते हैं।
सृष्टि के कर्ता-धर्ता स्वयं शिव शंकर है , कर्ता के चाहने मात्र से किसी कार्य को कर पाना संभव नहीं है , जब तक शिव ना चाहे। वह तीनों लोक और नव ग्रहों पर अपना आधिपत्य रखते हैं। ऐसे महाकाल शिव शंकर से बड़ा और कोई नहीं हो सकता।
भोले माता , भोले पिता भोले ही हे दुखहर्ता
मात – पिता के रूप में हो तुम अर्धनारीश्वर। ।
भगवान शिव का एक रूप अर्धनारीश्वर है। उनकी इस रुप से भक्तों को माता और पिता दोनों के सुख और प्यार प्राप्त होते हैं। जो भोले के इस रूप की पूजा करता है वह सांसारिक सुख को प्राप्त करता है।
काल का भी उस पर क्या आघात हो …. जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो..!!
मेरे महादेव तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ,
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल….
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।
Mahadev Ji Mahakal Status for WhatsApp

लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पूछे तो कह देना की, ये पागल
महाकाल का दिवाना है | जय महाकाल
आप की माया आप ही जाने महादेव
हम तो बस आप के दीवाने है….!!
कुतो की बड़ी तादाद से शेर मरा नहीं करते…
और महाकाल के दीवाने…
किसी के बाप से डरा नहीं करते |
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसके हो सवयं महाकाल रखवाले
जब फितरत में नशा महाकाल का
हो तो रुतबे में गुरुर हो होगा ही |
जहाँ भांग के झरने बहते है..
जहाँ चिलम के बादल बनते है,
मुझे जाना है वहाँ जिसे लोग कैलाश कहते है |
न अहम में रहते है न वहम में रहते है,
हम महादेव के भक्त है
ओर उनकी शरण में रहते है |
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
Royal attitude status in hindi
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ महादेव की जय, ॐ नमः शिवाय
Jai Mahakal Status in Hindi | 2 लाइन भोलेनाथ शायरी

तुम ही हो आदि , तुम ही अनंत
सृष्टि के पालन रूप में
तुम ही हो भगवंत। ।
मस्तक जिसके चंद्रमा , जटा से गंगा प्रकटाए
पुण्य फल मिले उसको , जो शिव पर जल चढ़ाए। ।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं
जो किस्मत बदल दे उसे भोलेनाथ कहते हैं। ।
उम्मीद बडी है , टूटी है कश्ती
बाबा पार लगा दे मेरी कश्ती। ।
मथ कर सागर देव अमृत पिलाये
विष का प्याला सर माथे लगाए। ।
मुसीबतों का हो चाहे लाख पहाड़
दूर हो जाये दुःख हजार
सच्चे दिल से जो लगाए बाबा की जयकार। ।
ना चाहुँ सुख महलो का ,
न कोई वैभव माँगू
देदे बाबा जगह थोड़ी सी ,
मैं भी अपना जीवन सँवारु। ।
जो प्राणी सत्य के मार्ग को अपनाता है
वह अंत में मुझको प्राप्त करता है। ।
जहाँ प्रेम वहां भक्ति है
जहाँ शिव वहीं शक्ति है। ।
जो पिए भांग -गांजा और करे जो दुराचार
शिव भक्ति नहीं मिलती ,जन्म लो चाहे वर्ष हजार। ।
मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
जब तक भोले पर विश्वास है, तब तक जीत रहेगी जारी । ।
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
Girlfriend Boyfriend love shayari
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।
भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं।
नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।
शिव शंकर के सुविचार हिंदी में – Shiva quotes in Hindi
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे, और शमशान मेरा धाम।
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम बम कोई बोल रहा हैं।
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।
तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना Valentine, हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।
कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।
भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ।
जैसे तिल में तेल हैं, ज्योँ चकमक में आग,
तेरा शंभू तुझ में हैं, तू जाग सके तो जाग में।
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ, वो कैसे हुआ अनाथ।
जब जमाना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।
सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन, तू भी होजा इसमें लीन।
उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं।
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।।
जो महाकाल को दिल देता हैं,
महाकाल उसे दिल से देता हैं।
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।
Mahadev Ji Mahakal status images with shayari
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।
शंकरशिव भोले, उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव।
सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल।
आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं,
लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं।
तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ,
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो।
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं।
जो शिव के गुण गायेगा,
शिव उसके सारे काम बनाएगा।
लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं,
तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं।
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं।
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं।
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ।
भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं,
पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं।