ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है🇮🇳
फ़िदा-ए-मुल्क होना हासिल-ए-क़िस्मत समझते हैं
वतन पर जान देने ही को हम जन्नत समझते हैं
किन मंज़िलों लुटे हैं मोहब्बत के क़ाफ़िले
इंसाँ ज़मीं पे आज ग़रीब-उल-वतन सा है🇮🇳
हमारे मुल्क की भाषा वो है जिसे हिंदू और मुस्लमान दोनों बोलते हैं। ये भाषा देवनागरी लिखावट में लिखी जाए तो हिन्दी है और अरबी लिखावट में लिखे जाने पर उर्दू है।
याद अपने वतन की मुझे आती नहीं अब तो
अब भूल चुका होगा मुझे मेरा वतन भी🇮🇳
शाम-ए-वतन कुछ अपने शहीदों का ज़िक्र कर
जिन के लहू से सुब्ह का चेहरा निखर गया
बहुत अज़ीज़ है अपने वतन की ख़ाक हमें
जो ख़्वाब आँखों में आया वो मोतबर आया🇮🇳
“सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा”
मुल्क़ का मुस्तक़बिल सजाने को ये,
माज़ी के गढ़े मुर्दे उखाड़ लाते हैं !!
चाहें जितना भी क़ातिल दामन धो ले,
ख़ून के छींटे साफ़ नज़र आते हैं !!🇮🇳
“लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी”
Independence Day Status

ये फ़ासले तेरी गलियों के हमसे तय न हुए
हज़ार बार रुके हम हज़ार बार चले
न जाने कौन सी मट्टी वतन की मट्टी थी
नज़र में धूल जिगर में लिये ग़ुबार चले🇮🇳
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा !!
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा !!
वफ़ा करो जफ़ा मिले, भला करो बुरा मिले
है रीत देश देश की, चलन चलन की बात है.🇮🇳
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी.
ना जन्नत मैंने देखी है, ना जन्नत की तवक्क़ो है,
मगर मैं ख़्वाब में, इस मुल्क का नक़शा बनाता हूँ.🇮🇳
ऐ वतन जब भी सर-ए-दश्त कोई फूल खिला
देख कर तेरे शहीदों की निशानी रोया
हाकिमान-ए-हिंद को अपनी ही इशरत से है काम
कौन करता है हमारी ग़म-गुसारी इन दिनों🇮🇳
मेरा क़ुसूर ये है कि हुब्ब-ए-वतन में ‘शाद’
लिखता हूँ लिख चुका हूँ जो ~लिखना न चाहिए🇮🇳
वतन की फ़िक्र कर नादाँ मुसीबत आने वाली है
तिरी बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में
ये कैसी सियासत है मेरे मुल्क पे हावी
इंसान को इंसाँ से जुदा देख रहा हूँ
Bharat Mata Shayari

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी🇮🇳
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से मैं शर्मिंदा बहुत हूँ
महँगाई के मौसम में ये त्यौहार पड़ा है.
शहीदों की ज़मीं है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं
ये बंजर हो के भी बुज़दिल कभी पैदा नहीं करती
ये कैसी सियासत है मेरे मुल्क पे हावी
इंसान को इंसाँ से जुदा देख रहा हूँ.🇮🇳
कर चले हम फ़िदा जान-व-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों.
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माना में नाम-ए-आज़ादी🇮🇳
मुल्क तो मुल्क घरों पर भी है क़ब्ज़ा उस का
अब तो घर भी नहीं चलते हैं सियासत के बग़ैर🇮🇳
ये सवाद-ए-शहर और ऐसा कहाँ हुस्न-ए-मलीह
शश-जिहत में मुल्क देखा ही नहीं पंजाब सा
सोचा था उन के देश में महँगी है ज़िंदगी
पर ज़िंदगी का भाव वहाँ और भी ख़राब
रोया था कौन कौन मुझे कुछ ख़बर नहीं
मैं उस घड़ी वतन से कई मील दूर था.
15 th August Shayari Quotes

ज़िंदाँ में शहीदों का वो सरदार आया,
शैदा-ए-वतन पैकर-ए-ईसार आया,
है दार-ओ-रसन की सरफ़राज़ी का दिन,
सरदार भगत-सिंह सरदार आया.🇮🇳
फ़िदा-ए-मुल्क होना हासिल-ए-क़िस्मत समझते हैं,
वतन पर जान देने ही को हम जन्नत समझते हैं.
ऐ वतन इस क़दर उदास न हो,
इस क़दर ग़र्क़-ए-रंज-व-यास न हो.
फूट की आग हम बुझा देंगे,
क़त्ल-व-ग़ारत-गरी मिटा देंगे.🇮🇳
आज़ादी-ए-वतन से हमारी हैं हुर्मतें,
देखी नहीं हैं तुमने ग़ुलामी की ज़िल्लतें.
“ये वतन तेरी मेरी नस्ल की जागीर नहीं,
सैंकड़ो नस्लों की मेहनत ने संवारा है इसे..”🇮🇳
मिरे साग़र में मय है और तिरे हाथों में बरबत है
वतन की सरज़मीं में भूक से कोहराम है साक़ी.
यदि कोई आदमी आप से कहता है की उसे मौत से डर नही लगता है तो निश्चित ही वह या झूठ बोल रहा होंगा या फिर Indian Army का जवान होंगा।🇮🇳
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करें, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।
सात बार गिरकर, आठवी बार उठ जाना ये काम भारतीय सेना का जवान ही कर सकता है।🇮🇳
हमें इस बात का अफ़सोस है कि हमें अपने देश पर जान देने के लिए सिर्फ एक ही जान है।
Vande Matram Lines

हर बार नीद उड़ जाती है, यह सोचकर कि सरहद पर वो बहा खून वो हमारी नीद के लिए था।🇮🇳
शांति से आप अपने घर में रह सकते हैं, जबतक कि भारतीय सेना सीमा पर तैनात है।🇮🇳
आसमान में हजारों सितारों के होने से कहीं अच्छा हमारे कंधे पर दो सितारे हैं।
हमारा जीना संयोग हो सकता है, पर हमारा प्यार हमारी पसंद और हमारा दुश्मन को मारना हमारा व्यवसाय है।
अगर मैं आगे बढ़ता हूं तो हो सकता है कि मैं मर जाऊ, और पीछे हटू तो मेरे तिरंगे का अपमान है, इसलिए हम भारतीय सेना का हमेशा आगे बढना ही बेहतर है🇮🇳।
हम पूरे दमखम से जीतने के लिए लड़ते हैं, क्योंकि जंग में कोई भी दुसरे स्थान पर नहीं आता है।
गुज़ारिश है इन हवाओं से आज ज़रा तेज बहें, बात मेरे देश की शान ‘तिरेंगे’ के लहराने की है।🇮🇳
देश की महक अब मेरे कपड़ों से आने लगी है … अब तो मेरी धड़कन भी जय हिन्द गाने लगी है।🇮🇳
जिक्र अगर असली हीरो का होता है, तो जुवां पर नाम इस देश के वीरों का होता है।
कोमल और मानवीय रहना यह मेरा स्वाभाव है, पर याद रहे जब देश के रक्षा का सवाल हो, मैं सबसे घातक और शक्तिशाली हूँ।🇮🇳
Desh Bhakti Status

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं! लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
सलाम हैं इस देश की सेना को जो देशवासियों की खातिर सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं, अपनी नींद खो कर, हमें बेखौफ सुलाते हैं।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।🇮🇳
आसान नहीं फौजी कहलाना दोस्त, जज़्बात पिघलाकर रगों के लोहा भरना पड़ता है।
न कोई पत्थर न लोहा है, न शोला है, सभी का सम्मिलित प्रारूप, भारत का सिपाही है।
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा। -Capt. Vikram Batra, Param Veer Chakra
जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।
इसका हमें अफसोस है कि अपने देश को देने के लिए हमारे पास केवल एक ही जीवन है। -Officer Prem Ramchandani
तू शहीद हुआ, तो न जाने, कैसे तेरी माँ सोयी होगी? लेकिन एक बात तो तय है कि .. तुझे लगने वाली गोली भी, सौ बार रोयी होगी।🇮🇳
कुछ उद्देश्य इस लायक होते हैं कि उनके लिए नाकाम होना भी शानदार होते है। -Capt. Manoj Kumar Pandey, Param Veer Chakra🇮🇳
Independence Day Images

युद्ध के मैदान में मारे गए योद्धा के लिए शोक न करें, क्योंकि युद्ध में शहीद होने वाले का स्वर्ग में सम्मान होता है।
लिखित आदेशों के बगैर कोई वापसी नहीं होगी, और ये आदेश कभी जारी नहीं किये जायेंगे। -Field Marshal Sam Manekshaw 1962 War🇮🇳
सर, मैं अपना टैंक नहीं छोडूंगा, मेरी बंदूक अभी भी काम कर रही है और मैं दुश्मनों को मार कर लाऊंगा। -Lt. Arun Khetarpal
🇮🇳
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का।
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन,
कि #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है।🇮🇳
न झुकने दिया #तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की…
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए।।🇮🇳
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता।🇮🇳
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं।
Happy Independence day images

भारतीय सेना जब तक सीमा पर है…..
तब तक आप शांति से अपने घर पर रह सकते हो। – भारतीय सेना
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।
जय हिन्द
मेरे कन्धों पर दो सितारे, आकाश में लाखो सितारों से बेहतर है। – भारतीय सेना
आतंकवादियों को माफ़ करना ईश्वर का काम है।
पर उन्हें भगवान से मिलाना भारतीय सेना का काम है।🇮🇳
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं…!!!🇮🇳
आजदी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की,
तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे.🇮🇳
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना…
भाई जी…
सुना है कल देशभक्ति दिखने
वाली तारीख हैं.
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त,
बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.🇮🇳
अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.
बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.
15 August Shayari In Hindi

फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून
मेरी नींद के लिए था.
गूँजे कहीं पर शंख,
कही पे अजाँ हैं,
बाइबिल है, ग्रन्थ साहब है,
गीता का ज्ञान हैं,
दुनिया में खी और यह मंजर नसीब नही,
दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं.
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार हैं,
आप और हम इसलिए खुशहाल हैं
क्योकि सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का,
शहीदों के लहूँ से,
ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं.🇮🇳
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.🇮🇳
दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान.🇮🇳
मन को खुद ही मगन कर लो,
कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो.
हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,
और बदले में दे दी ये पावन आजादी.🇮🇳
चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए,
दाबोगे अगर और उभर आयेगा भारत,
हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारत
दस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है,
दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत.🇮🇳
Mera Bharat Mahan Lines

तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं.
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.🇮🇳
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं.
ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा,
तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा,
तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा.🇮🇳
भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही,
हृदय नही वह पत्थर हैं, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं.
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.🇮🇳
गीले चावल में शक्कर क्या क्या गिरी,
तुम भिखारी खीर समझ बैठे,
चंद कुत्तो ने पाकिस्तान जिंदाबाद क्या बोला,
तुम कश्मीर को अपने बाप की ज़ागीर समझ बैठे.🇮🇳
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब…
पूछ के नहीं की जाती.🇮🇳
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है.🇮🇳
यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी.🇮🇳
Deshbhakti Motivational Quotes FB Status.

चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं.
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं.🇮🇳
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालो का यही बाकि निशां होंगा.
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.🇮🇳
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!
राष्ट्रभक्ति का दीप हर दिल में जले,
हम-तुम कुछ ऐसा कर जाए कि आने
वाली पीढ़िय फ़क्र करे – जय हिन्द… जय भारत🇮🇳
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए.
हर करम अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए.
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ
तिरंगे को हमेशा दिल में बसाया हैं और बसायें रखेंगे – वंदे मातरम्
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ🇮🇳
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो!
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो🇮🇳
Indian Army Status Swag Attitude

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,
भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं! 🇮🇳
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की,
लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है। 🇮🇳
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह..
ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Independence Day 🇮🇳
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है,
जय हिन्द 🇮🇳
खुशनसीव हैं वो जो
वतन पे मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग
अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हे सलाम
ऐ वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस में बसना
तिरंगे का नसीव है।
जय हिन्द…!🇮🇳
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day🇮🇳
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा🇮🇳
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..🇮🇳
Mera Bharat Mahan Shayari

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये.🇮🇳
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये.🇮🇳
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है.
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.🇮🇳
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा🇮🇳
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.🇮🇳
भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
कर जस्बे को बुलंद जवान,
तेरे पीछे खड़ी आवाम.
हर पत्ते को मार गिरायेंगे,
जो हमसे देश बटवायेंगे.
अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन,
इस पर जो आॅंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन..
देश के लिए प्यार है तो जताया करो
किसी का इन्तजार मत करो
गर्व से बोलो जय हिन्द
अभिमान से कहो भारतीय है हम
Hindustan Shayari And Status

कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते ,
एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ,
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज़ ,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते …
आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं…
तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं…
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो…
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है…
इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना,
देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना,
यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना।
“देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है। और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है।”
“तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा !”
“ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।”
जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।”
Images For Independence Day 15 August.

“यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है। उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।”
“सभी महान आन्दोलन लोक्रप्रिय आन्दोलन होते हैं। वे मानवीय जूनून और भावनाओं का विस्फोट होते हैं, जो कि विनाश की देवी या लोगों के बीच बोले गए शब्दों की मशाल के द्वारा क्रियान्वित किये जाते हैं।”
इस मिट्टी में कुछ अनूठा है,
जो कई बाधाओं के बावजूद,
हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।”
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है; दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।
हम अपने देश के लिए आज़ादी चाहते हैं, पर दूसरों का शोषण कर के नहीं, ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर….मैं अपने देश की आजादी ऐसे चाहता हूँ कि अन्य देश मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें, और मेरे देश के संसाधन मानवता के लाभ के लिए प्रयोग हो सकें।”
देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।”
“राष्ट्रवाद एक बचकानी बीमारी है। यह मानवजाति का खसरा है।”
अगर हम कभी ये भूल जाते हैं कि हम ईश्वर के अधीन एक देश हैं तब हम एक बर्वाद देश बन जायेंगे।”
“सभी युद्ध गृहयुद्ध हैं क्योंकि सभी इंसान आपस में भाई-बंधु हैं … हर एक व्यक्ति अपनी मातृभूमि से कहीं ज्यादा मानवजाति का करजदार है।”
“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”🇮🇳
Lines On Independence Day.

“किसी भी कीमत पर बल का प्रयोग ना करना काल्पनिक आदर्श है और नया आन्दोलन जो देश में शुरू हुआ है और जिसके आरम्भ की हम चेतावनी दे चुके हैं वो गुरु गोबिंद सिंह और शिवाजी, कमाल पाशा और राजा खान , वाशिंगटन और गैरीबाल्डी , लाफायेतटे और लेनिन के आदर्शों से प्रेरित है।”
“देशप्रेम आमतौर पे किसी ख़ास वर्ग के प्रति घृणा से मजबूत होता है और अंतर्राष्ट्रीयता से हमेशा ही मजबूत होती है।”
“देशभक्त का कर्तव्य है कि वो अपने देश की रक्षा उसकी सरकार से करे।”
One thought on “Independence Day Whatsapp Status Shayari In Hindi”